Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria reacted on how LCA Tejas induction will help squadron strength of Air Force. He said that the Air Force is going to start upwards 30 squadrons now. “With LCA induction, we have arrested the slide of the number of squadrons depleting and we've now reversed it to start increasing back. We're going to start upwards 30 squadrons now,” he said.
एक तरफ बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो 2021 चल रहा है तो दूसरी तरफ सीमा पर चीन के साथ तनाव अभी भी बरकरार है। इस बीच एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि राफेल की तैनाती के बाद से चीनी कैंप में खलबली है। वायुसेना चीफ ने कहा कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के करीबी क्षेत्रों में अपना जे-20 लड़ाकू विमान तैनात किया था, लेकिन जब हम इस क्षेत्र में राफेल लेकर आए तो वह पीछे चले गए।
#AeroIndiaShow2021 #RKSBhadauria #OneindiaHindi